रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:— अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बबेरू पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमे बबेरू पुलिस ने गौ वंश की हत्या कर माँस विक्रय करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव के पास का है। जहां पर बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार व पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम के कुशल मार्गदर्शन में बबेरू पुलिस अपराध की रोकथाम को लेकर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर हरदौली के पश्चिम दिशा नहर के पास जंगल में कुछ लोग गोवंश की हत्या कर गोमांस बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंचकर गोवंश हत्यारों को ललकारते हुए आवाज लगाइ तभी गोवंश तस्करों ने पुलिस के ऊपर फायर करने लगे तभी पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त शमशाद पुत्र रमजान उम्र 36 वर्ष, मुस्तफा पुत्र भूरा उम्र 58 वर्ष, सिरताज पुत्र मुमताज उम्र 23 वर्ष, कमरुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन उम्र 32 वर्ष, निवासी चारों हरदौली थाना बबेरू को गिरफ्तार कर लिया।
वही तीन अभियुक्त मौके से फरार हो गए पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कुल्हाड़ी, चाकू, हसिया, तराजू 110 किलो गो मांस एक नाजायज 315 बोर की राइफल व पांच जिंदा कारतूस सहित बरामद किया। वहीं पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में बबेरु कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मेडिकल चेकअप करा कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया हैं।