गोशालाओं के बावजूद बाजार में घूम रहे गोवंश

11

 

कुलपहाड़ ( महोबा )
अन्ना गोवंश को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री लगातार आदेश जारी कर रहे हैं इसके बाद भी किसानों के साथ साथ आम शहरी व्यक्ति के लिए यह जानवर परेशानी का सबब बने हुए हैं . गौशालाओं की जगह गौवंश बाजारों में घूम रहे हैं .
प्रदेश सरकार द्वारा अन्ना गोवंश से बचाव के लिए तमाम उपाय किए गए हैं. जिले में चार बड़ी गौशालाओं का निर्माण किया गया है . ज्यादातर ग्राम पंचायतों में गौशाला का संचालन हो रहा है . कुलपहाड़ नगर पंचायत द्वारा अजनर गांव के समीप एक बड़ी कान्हा गौशाला का संचालन किया जा रहा है जिसमें एक दर्जन कर्मचारी तैनात हैं . इस पर भारी-भरकम बजट खर्च किया जा रहा है इसके बावजूद कुलपहाड़ बस्ती और बाजार में सांड घूम रहे हैं . जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है . ये गौवंश भोजन की तलाश में पूरे दिन बाजार में घूमते हैं . जो भी व्यक्ति थैला , बैग या पालिथिन लिए होता है उस पर झपट्टा मारते हैं तो कई बार सींग से हमलावर हो जाते हैं . आये कई लोग इनका शिकार बनते हैं . नगर के व्यापारी मोहन लोहिया को सांड ने बाजार में उठाकर पटक दिया था जिससे उनका पैर टूट गया था. एक सांड ने इलाहाबाद बैंक के गार्ड को घायल कर दिया था . बाजार में घूम रहे इन सांडो से लोग परेशान हैं लेकिन इनकी संख्या कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निर्दोष राजपूत का कहना है कि बाजार में घूम रहे सांडो को लगातार गौशाला में भेजा जाता है लेकिन आसपास के गांव से यह आवारा जानवर आ जाते हैं जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है .

Click