गोशालाओं बंद मवेशियों को लेकर किसान यूनियन ने एसडीएम सरीला को सौंपा ज्ञापन

12

किसान यूनियन के जिलाअध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत ने मंगलवार को एसडीएम सरीला खालिद अंजुम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सरीला क्षेत्र में बंद मवेशियों की संख्या में आये दिन कमी हो रही है। उन्होंने प्रधान सचिव व पशु डॉक्टर पर ठीक से संरक्षण न करने का आरोप लगाया। साथ ही भूख प्यास से मवेशियों के मरने की शिकायत की है। आगे बताया कि सरीला क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अन्ना जानवरों के लिए सरकार द्वारा गौशालाये बनवाई गयी हैं। गौशाला में भूसे चारे व पानी तथा चरवाहों का इंतजाम किया गया था। फिर भी प्रतिदिन गौशालाओ में जानवरों की संख्या घट रही है। आरोप लगाया कि जानवर भूख प्यास और बीमारी से ग्रसित होकर प्रत्येक दिन जानवर मर रहे हैं। एसडीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click