गो हत्या पर ग्रामीणों में आक्रोश : आधा दर्जन लोगों ने थाने में दी लिखित शिकायत

198

रिपोर्ट- अनुज मौर्य

ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन ग्रामीणों ने दी थाने में लिखित तहरीर

ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली ऊंचाहार क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव में गौ हत्या कर शव गांव की आबादी में स्थित तालाब के किनारे गड्ढा खोदकर दफना देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन ग्रामीणों ने थाने में दी है। दी गई तहरीर के मुताबिक ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव व राम भवन सिंह दुष्यंत सिंह संदीप सिंह सहित कई ग्रामीणों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही राहुल सिंह उर्फ इंदीप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह जो बदमाश किस्म का युवक है शुक्रवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे अपने निजी वाहन कार से अपने दरवाजे पर बंधी अपनी ही गाय पर जानबूझकर वाहन चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि इसके पूर्व भी कई बार गाय पर वाहन चढ़ा चुका है। घटना के बाद चार अन्य लोगों के साथ मिलकर गांव की आबादी में स्थित तालाब जोकि मानसिंह के दरवाजे के सामने है के किनारे गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया है। सुबह होते ही घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Click