ग्रामीण चुनाव की तारीख का इंतजार कर रहे हैं

26

तरौल तिराहे पर हाईमास्ट लाइट उजाला देने के बजाय जनता जनार्दन को देख कर प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता को बुला रही है। प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता के द्वारा तरौल तिराहे पर प्रवास के दौरान अपनों की मांग पर लाईट तो लगवा दिया। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब मतदाता को देखते ही तिराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट शर्म सार हो जाती है। सांसद जी मुझे आप ने ऐसे स्थान पर क्यूं लगवा दिया है लोग मुझे देख कर ताना देते हैं। जनता जनार्दन मतदाता सब इसके उजालें का इंतजार कर रही है। क्या मुझमें अधेला दूर करने की हिम्मत नहीं है। सांसद जी आप बिजली कनेक्शन जोडवा कर देखिए तिराहे पर बटन दबाकर तो देखना कैसे प्रकाश करूंगी एक बार रहम करिए तब देखें आप तरौल तिराहे के लोग इंतजार कर रहे हैं। आपके निधि से लगीं हाईमास्ट लाइट कब जलेगी।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click