ग्रामोदय इंटर कालेज का दबदबा कायम लहराया परचम

21

सुहानी प्रदेश तो विवेक व नितिन बने जिला टॉपर।

ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा के इंटरमीडिएट की छात्रा सुहानी गौड़ ने 500 में से 480 अंक प्राप्त करके प्रदेश के मेरिट लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त कर माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। सुहानी के पिता संतोष गौड़ किसान हैं और माता सीमा देवी गृहणी सुहानी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। वहीं इंटरमीडिएट के छात्र विवेक यादव ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर जिले के मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

पिता ओमप्रकाश यादव किसान व माता मायावती यादव गृहणी। विवेक एसएससी सीजीएल में जाना चाहता है। हाई स्कूल के नितिन यादव ने 600 में से 573 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। पिता तिलकराम किसान व माता गृहणी है। नितिन आगे चलकर प्रसाशनिक सेवा में जाना चाहता है। ग्रामोदय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस रामपुर सरधा के प्रबंधक पीएन सिंह, डायरेक्टर डॉक्टर संदीप सिंह, इंजीनियर दीपक सिंह, उग्रसेन सिंह, राजेश वर्मा, कौशलेंद्र पाल, शिव वचन ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click