उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सर्धा अयोध्या की छात्रा सुहानी को उसके निवास स्थान खपरैला बाजार में सम्मानित करने के उपरांत संबोधित करते हुए श्री अभय सिंह माननीय विधायक गोसाईगंज ने कहा कि परिश्रम ही हर एक सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके सही दिशा में परिश्रम करने से निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है।
माननीय विधायक जी ने आगे की पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए प्रदान कर छात्रा एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया।इस अवसर ग्रामोदय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ संदीप सिंह जी ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सच्ची लगन और समय के सदुपयोग से जीवन में हर एक बाधा को पार करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री पी एन सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रा सुहानी ने यह सिद्ध कर दिया की सीमित साधनों में भी शिक्षकों के कुशल दिशानिर्देश एवं कर्म शीलता से वांछित सफलता अर्जित की जा सकती है।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री उग्रसेन सिंह,श्री राकेश वर्मा, श्रीराम करन वर्मा, श्री राजेश वर्मा, श्री लोकनाथ त्रिपाठी कृष्ण कुमार सिंह ,चंद्रमणि यादव कौशलेंद्र पाल ,श्रीमती अनीता यादव, उमेश मौर्य ,अशरफ अहमद, अजीत वर्मा एवं भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
ग्रामोदय इंटर कॉलेज की प्रदेश टॉपर को विधायक ने किया सम्मानित
Click