हमीरपुर जनपद में हुए ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव में आज
रिपोर्ट – मातादीन प्रजापति
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर) । ब्लाक की 21 ग्राम पंचायतों के रिक्त 47 वार्डो मे मतदाताओं ने ग्राम पंचायत सदस्य बनाने मे ज्यादा रुचि नही दिखाई. सुबह से ही बूथ खाली पडे रहे और इक्का दुक्का मतदाता ही मतदान के लिये आते जाते दिखाई पडे. सीओ सदर ने क्षेत्र के ग्राम भौनिया पंहुचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं थानाध्यक्ष ने बिदोखर सहित अन्य गांवों का दौरा कर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के निर्देश मतदान कर्मियों के साथ बूथों मे आये मतदाताओं को दिये. ब्लाक की 21 ग्राम पंचायतों के रिक्त 47 वार्डो मे शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. ग्राम पंचायत सदस्य बनाने के लिये मतदान मे ज्यादा उत्साह नजर नही आया. मतदान शुरु होते ही इक्का दुक्का मतदाता बूथों मे पंहुचता नजर आया. यह सिलसिला पूरे दिन सभी बूथों मे दिखाई दिया.शाम पांच बजे मतदान सम्पन्न हुआ टोटल 65%वोटिंग हुई।
कुरारा: विकास खण्ड क्षेत्र के चार ग्राम पंचायत में आज दस ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सुबह से मतदान शुरू होकर शाम 6 बजे तक सम्पन्न हो गया। वही शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।
क्षेत्र के सिकरोड़ी ग्राम पंचायत में 6 ग्राम पंचायत सदस्य , शंकरपुर में 2 ग्राम पंचायत सदस्य , भौली ग्राम पंचायत में एक , चंदूपुर में एक ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ तथा शाम 6 बजे तक 54.07 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। रिटर्निंग ऑफिसर अभय सागर ने बताया कि दस ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चार ग्राम पंचायत में चुनाव हुए हैं। इनकी मतगड़ना 14 जून को सम्पन्न होगी।