कार्यवाहक प्रधान को लेकर सदस्यों में रोष, डीएम को सौंपा ज्ञापन

39

रायबरेली। सदर तहसील के सतांव ब्लाक के ग्राम किलौली में वर्तमान प्रधान की आसमाइक मौत हो जाने के बाद बनाए गए कार्यवाहक प्रधान को लेकर गांव सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है।

जिसको लेकर आज दिनांक 15 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को सुबह करीब 10:00 बजे रायबरेली जनपद के सदर तहसील के विकासखंड सताओ के किलौली ग्राम के रहने वाले ग्राम के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को दिए गए।

ज्ञापन में बताया कि किलौली विकासखंड सतांव की ग्राम प्रधान रही महामाया पत्नी शिव कुमार का दिनांक 19/10/2022 को निधन हो जाने के उपरांत शासकीय व जनहित के कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए उपरोक्त संदर्भित पत्र के जरिए यूपी पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 12 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उप चुनाव निर्वाचन कराए जाने की अवधि के लिए खंड विकास अधिकारी सतांव के पत्र संख्या 341 दिनांक 10:11 2022 द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों की उपलब्ध कराई गई।

सूची के अनुसार किसाना पत्नी छोटेलाल सदस्य ग्राम पंचायत किलौली को राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद किसाना को कार्यवाहक प्रधान के रूप में नियुक्त किया गया है। जिस पर ग्राम के अन्य सदस्यों ने आज आपत्ति जताते हुए नामित कार्यवाहक प्रधान किसाना को हटाए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निवारण किए जाने की मांग की है।

  • संदीप कुमार फिजा
Click