चकरोड पर अतिक्रमण करने का आरोप

63

सीएम पोर्टल पर डीएम, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत,
वाराणसी, राजातालाब , क्षेत्र के ग्राम कचनार में स्कूल, कालेज और मुख्य मार्ग पर आने- जाने के लिए बने चकरोड पर मनबढ़ दबंग पड़ोसी ने अतिक्रमण कर लिया है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस कमिश्नर एवं डीएम को सीएम पोर्टल पर शिकायती पत्र देकर आम रास्ते को खुलवाने की मांग की है।

राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कचनार मौजे में उनका मकान है। यहाँ स्कूल, कालेज, लान और रथयात्रा मार्ग, पंचक्रोशी मार्ग को आने- जाने के लिए आम रास्ता था जिस पर अतिक्रमण हो गया था। आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक साल पहले क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायत कर प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोज़र चलवा कर अतिक्रमण अवैध क़ब्ज़ा हटाया गया था। इसके बाद आम रास्ता खुल पाया था। बुलडोज़र चलने के बाद भी उनके पड़ोसी उमेश सोनकर ने आम रास्ते पर दो फिट उंचाई पर पक्का निर्माण करा कर चार पहिया वाहन खड़ा कर चकरोड कब्जा लिया है। राजकुमार ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में कहा कि जब वह आम रास्ते को छोड़ने के लिए अतिक्रमणकारी पड़ोसी से कहता हूं वह झगड़ा करने पर उतारु हो जाता है। पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर डीएम और पुलिस कमिश्नर से आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click