चरखारी विधायक ने क्षेत्र से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सौंपा ज्ञापन

37

महोबा। चरखारी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कुलपहाड़, चरखारी, जैतपुर व पनवाड़ी की विभिन्न समस्याएं शामिल है।

चरखारी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कुलपहाड़ नगर में किसानों के हित को देखते हुए एक गल्ला मंडी की स्थापना की मांग की है।

जैतपुर तथा पनवाड़ी ब्लाक को आबादी के हिसाब से नगर पंचायत का दर्जा घोषित किया जाए। किसानों के हित में सीजनल विधुत कनेक्शन की अवधि बढ़ाई जाए,साथ ही इस समय खेतों की सिंचाई के समय विधुत कटौती कम की जाए। चरखारी में स्वीकृत स्पोर्ट कालेज के लिए बजट स्वीकृत किया जाए।

चरखारी क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी व अध्यापकों की कमी को मानक के अनुसार पूरा किया जाए। चरखारी व कुलपहाड़ क्षेत्र में हुई घटनाओं के बलात्कारियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए। क्षेत्रीय विधायक ने उक्त मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है,ताकि आगामी लोकसभा चुनाव इसका भरपूर लाभ मिल सके।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
Click