चार बूंद पानी क्या टपका अनिश्चितकाल के लिए हो जाती है बिजली ठप

16

भीषण उमस और गरमी में लोग बेहाल

कुलपहाड़( महोबा ) । विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बेहद खराब होने के कारण लोगों में रोष व्याप्त है, जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की तथा विद्युत आपूर्ति सही न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

बीते एक पखवाड़े से कुलपहाड़ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहुत ही कम आ रही है, ऐसे में उमस भरी गर्मी के कारण लोग बेहद परेशान हैं। कुलपहाड़ नगर एवं आसपास के गांव सतारी, भरवारा, सुगिरा, बागौल, लाड़पुर, बम्हौरी, मुढ़ारी सहित अन्य दर्जनों गांव में दिन में मात्र 2 या 3 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है, इस संबंध में व्यापार मंडल व कई अन्य संगठनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से आपूर्ति में सुधार करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने के कारण अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी मोहम्मद अबेश को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की है, जिस पर उन्होंने शीघ्र स्थिति सुधारने का वादा किया। अधिवक्ता मोती बाबू राजपूत ने बताया कि कर्मचारी रात में कभी भी फोन नहीं उठाते 133 के केवीए में कार्यालय के अंदर कर्मचारी नशे में धुत रहते हैं, जिससे कभी भी गंभीर घटना घट सकती है, उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह में यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। शिकायती पत्र देने वालो में हरीशंकर यादव, मनमोहन नामदेव, महाराज सिंह,अशोक सक्सेना,अशोक सुल्लेरे,रामचरण,सूरज बाजपेयी सहित आधा सैकड़ा वकील शामिल रहे।

Click