वृद्धजनों को बांटे गए फल, हुआ पौधरोपण
चित्रकूट : अपना दल के संस्थापक यश:कायी डा. सोनेलाल पटेल की 72 वीं जयंती बुन्देली सेना ने विनायकपुर स्थित वृद्धजनआश्रम में मनाई । इस दौरान उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हुई । संकीर्तन हुआ और वृद्धजनों के बीच नमकीन, बिस्कुट और फल का वितरण किया गया । साथ ही 5 पौधों का रोपण भी डॉ. सोनेलाल पटेल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नामपर किया गया ।
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि डा. सोनेलाल पटेल ने जो पौधा लगाया था वह आज विशाल वृक्ष बन गया है । बेटी अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में उद्योग राज्यमंत्री हैं तो यूपी में अपना दल (एस) के 12 विधायक चुनाव जीतकर सदन पहुंच गए हैं । दामाद आशीष पटेल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री हैं और अपना दल (एस) क्षेत्रीय दल का दर्जा प्राप्त कर चुका है । अब पूरे प्रदेश में तेजी के साथ दल अपनी जड़ें जमा रहा है। डा. सोनेलाल पटेल की विचारधारा गांव-गांव घर-घर पहुंच रही है ।
शनिवार को डा. पटेल की 72 वीं जयंती पर बुन्देली सेना ने विनायकपुर स्थित वृद्धजन आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हुई । भजन संकीर्तन का कार्यक्रम हुआ और वृद्धजनों के बीच नमकीन, बिस्कुट और फल वितरित किए गए। पौधों का रोपण हुआ और जमकर जयकारे लगे।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी सिंह, अतुल सिंह टाइगर, जानकी शरण गुप्ता, पप्पू खान, विराग सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह शेरा, भानू, राजकुमार, सुरेंद्र, प्रियंका समेंत अन्य युवा व वृद्धजन आश्रम की टीम मौजूद रहे ।
रिपोर्ट: पुष्पराज कश्यप चित्रकूट
चित्रकूट के वृद्धजन आश्रम में मनाई गई डा. सोनेलाल पटेल की 73 वीं जयंती
Click