चित्रकूट धाम में महामारी से लड़ने की यूपी और एमपी प्रशासन की तैयारी है शून्य

196

चित्रकूट। चित्रकूटधाम में अमावस्या के साथ ही हर पर्व में लाखों श्रदालु कामदगिरि की परिक्रमा करने आते है। उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश में विभक्त इस अनोखे कामनाओ को पूर्ण करने के सुविख्यात इस अनोखे तीर्थ में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। हैरत की बात यह है यहाँ पर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय ही एक मात्र बड़ा अस्पताल है। लेकिन यहाँ पर नेत्र रोगियों के लिए सुविधाएं तो विश्वस्तरीय है, पर अन्य गभीर रोगों के लिए उपचार के नाम पर कुछ भी नही है। अब केंद्र के साथ दोनो प्रदेशो में भाजपा सरकार होने के कारण राम की कर्मस्थली के लोग चाहते है कि यहाँ पर केंद्र की तरफ से एक ऐसा अस्पताल बने, जिसमे सभी रोगों का समुचित उपचार हो।

Click