रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
लाकडाउन की सख्ती से मंडल के चारो जिलों मे कोरोना मरीजो की संख्या घटी ।
बांदा—–चित्रकूट धाम मंडल में अब यहां के लोग गो कोरोना गो की आवाज लगाने लगे हैं, आंशिक लॉकडाउन लगाए जाने की वजह से मंडल के चारो जिलों मे वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है ,मंडल में जहां स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 766 है वही सोमवार को चैबीस घंटे के दौरान मात्र 308 नये केस मिले हैं,तीन दिन पहले चित्रकूट मंडल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी लेकिन अब तेजी से घट रही है। पिछले दो दिन से लगातार संक्रमित मरीजों में गिरावट आई है।
पिछले 24 घंटे मे सोमवार को जनपद महोबा में जहां 97 नए मरीज मिले हैं वही 163 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। यहां अब तक 4031 संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3280 हो गई है।इस जिले में 44 व्यक्ति अब तक कोरोना संक्रमण के कारण जंग हार कर मौत के मुंह में समा चुके हैं। हमीरपुर में सोमवार को 61 नए मरीज मिले ,वही 84 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं ,इस जिले में 4232 ब्यक्ति अब तक संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3229 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, चित्रकूट में 108 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबकि 182 स्वस्थ हुए हैं। यहां 6889 लोग संक्रमित हुए हैं और 5371 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद बांदा में 42 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। यहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 10,183 पहुंच गई है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8838 हो गई है। यहां सोमवार को 267 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। चित्रकूट मंडल में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 302 व्यक्ति जान गंवा चुके हैं।