चित्रकूट। कानपुर ट्रैक्टर हादसे के बाद भी प्रशासन नहीं चेता, जिसकी वजह से चित्रकूट में टैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत हो गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद डीएम और एसपी अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार ड्राइवर समेत 25 लोग चित्रकूट के सेजवार मंदिर दर्शन के लिए आए थे। इसी दौरान लौटते समय रात में अचानक ट्रैक्टर सड़क मोड़ के हादसे का शिकार हो गया और श्रद्धालुओं से भरा टैक्टर टाली सहित पलट गया। जिसके नीचे काफी देर तक लोग दबे रहे। इस हादसे में लगभग एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए और एक की मौके पर मौत हो गई ।
हादसे की सूचना पर पहुंची 112नंबर की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर चार गंभीर लोगों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रिफर कर दिया गया ।
बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है फिलहाल खबर की सूचना में पहुंचे डीएम और एसपी ने घायलों का हाल चाल जाना और सभी घायल श्रद्धालुओ को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – पुष्पराज कश्यप