चीनी ऐप पर पाबंदी के बाद यह ऐप है आपके लिए कारगर

15

सब्सीट्यूट के रूप में आपके सामने लेकर आए हैं उन ऐप की लिस्ट

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह चौहान

नई दिल्ली – कल भारत सरकार ने एक बड़े निर्णय के तहत मौजूद चीनी एप पर रोक लगा दी है जो गुपचुप तरीके से रहस्यमई खुफिया निगरानी रख रहे थे। आपको जानना यह भी जरूरी है कि चाइना के ऐप को इंस्टॉल करते समय आप से बहुत सारी परमिशन ली जाती थी और जिसका प्रयोग गलत तरीके से किया जा सकता था। उसके साथ ही भारत से अरबों रुपए प्रति वर्ष चीन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और अपने ऐप के जरिए देश से ले जाता है। राष्ट्र भावना की कद्र करते हुए हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तान की बनी हुई चीजें प्रयोग करनी चाहिए। आत्मनिर्भरता ही भारत को शक्तिशाली बना सकती है इस दशा में हर एक व्यक्ति को बढ़-चढ़कर कदम उठाना चाहिए और देशहित में शामिल होकर आत्मनिर्भर बने। लिस्ट के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं चीन आपके पाबंदी के बाद आप कौन-कौन से ऐप का प्रयोग कर सकते हैं।

Click