चीन के खिलाफ जाँबाज़ हिंदुस्तानियों का फूटा आक्रोश, फूंका पूतला

55

प्रतापगढ़ । चीन के विश्वासघात के खिलाफ देल्हूपुर बाजार में जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित जाँबाज़ कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों पर चीन द्वारा धोखे से किए गए वार के लिए उसे सबक सिखाने की मांग करते हुए चीन का और उसके राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध किया.

लद्दाख में 1 ऑफिसर सहित शहीद हुए 20 जवानों की शहादत को लेकर चीन के खिलाफ जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा देल्हूपुर बाजार में जमकर प्रदर्शन हुआ. समिति के अध्यक्ष आलोक आज़ाद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला और चीन का झंडा फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. अध्यक्ष आलोक आज़ाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के इस विश्वासघात के लिए उसे कड़ा सबक सिखाकर अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेने की अपील की। श्री आलोक आज़ाद ने कहा कि भारत सरकार चीनी सरकार के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते समाप्त कर बड़े बड़े टेंडर को छोटे छोटे हिस्सों में करके देसी कंपनियों को ही दे। इससे देश का धन दुश्मन के हाथों में जाने से बचेगा और देश के लोगों के लिए नये नये रोज़गारो का भी सृजन होगा। उपाध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि धोखेबाज़ी करना चीन की सदा से फितरत रही है। लेकिन चीन को ये याद रखना होगा कि ये 1962 का नही बल्कि 2020 का भारत है। श्री तिवारी ने स्थानीय व्यापारियों से चीनी समान के बहिष्कार करने की अपील करते हुए आम जनमानस से भी चीनी समान एवं चीनी मोबाइल ऍप्स का बहिष्कार करने को कहा।
इससे पहले जाँबाज़ हिंदुस्तानी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा चन्घईपुर , सराय राजा , कलानी , मल्हूपुर , खरवई, भिखनापुर एवं तौकलपुर में भारतीय सेना के समर्थन में “भारतीय सेना के सम्मान में , जाँबाज़ हिंदुस्तानी मैदान में” के जोरदार नारा लगाते हुये बाइक रैली निकाली ।
इससे पूर्व संस्था द्वारा खरवई स्थित शहीद अनिल सिंह पार्क में चीन के साथ संघर्ष में शहीद 20 भारतीय सैनिकों को 2 मिनट का मौन और कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की । इस अवसर पर जाँबाज़ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र के लिए मर मिटने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मल्हुपुर प्रधान अनुराग मिश्र , खरवई प्रधान श्री त्रिभुवन सिंह , अमित मिश्र , युवा भाजपा नेता नीरज मिश्र ‘टिंकल’ , अलतेश मिश्र, हिन्दू समाज पार्टी के नेता अजीत उपाध्याय , रवि सिंह, लल्लू महाराज ,सुरेंद्र नेता ,आदर्श मिश्र, मयंक तिवारी, विपिन सिंह वीरा , धर्मेंद्र, पंकज तिवारी, आभास मिश्र, बादल पंडित , नितिन सिंह सहित सैकड़ों जाँबाज़ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Click