चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम गदागंज पुलिस

28

डलमऊ रायबरेली – गदागंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रोकने का नाम नहीं ले रही हैं चोर एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पर पुलिस चोरों की धर पकड़ के लिए हवा में तीर चला रही है एक के बाद एक हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस संदिग्धों की धड पकड़कर पूछताछ कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ मुजरिमो तक अभी नहीं पहुंच सके हैं क्षेत्र में बाइक चोरी व घरों को निशाना बनाना घटनाएं आम हो गई हैं आए दिन हो रही एक के बात एक घटनाओं से लोगों में दहशत बनी हुई है।

सोमवार की रात को आजादपुर सुट्ठा हरदो में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और बक्से का ताला तोड़कर अंदर रखे हुए जेवरात चोरी कर ली महिला के द्वारा मामले की शिकायत की गई है सुट्ठा हरदो निवासी रानी ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया आरोप है कि रात में अपने घर में सो रही थी तभी अज्ञात चोरों के द्वारा घर के अंदर घुसकर बक्से का ताला तोड़ दिया आहट सुनकर जब वह पहुंची और शोर मचाया गांव वाले पहुंचते तब तक चोर जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए इसके पूर्व 15 दिन के अंदर लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है गोड़ा गांव में चंद्रप्रकाश के दरवाजे खड़ी हुई बाइक चोरी हुई वहीं पर गदागंज थाने के पास से एक सप्ताह में दो बाइक चोरों ने पर कर दी अलीपुर चकराई में गुमती का ताला तोड़कर अंदर रखे हुए हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिए पुलिस ने किसी भी मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है हालांकि चोरों की धर पकड़ के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click