रायबरेली लालगंज कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों के हौंसले बुलंद अपराधिक घटनाएं रोकने में कोतवाली पुलिस नाकाम दिख रही जबकि कस्बे की घटनाओं को छुपाकर कस्बा इंचार्ज उच्च अधिकारियों के नजरें में पाक साफ बने हुए !जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के अधिकारियों के दावे लालगंज कोतवाली पुलिस की लापरवाही की भेंट चढ़ते दिखाई दे रहे हैं।क्षेत्र में गश्त से लेकर घटना के बाद सुरागरसी करने में बेहद लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है।कोतवाली में बैठकर घटनाओं पर काम अभिलेखों तक सीमित है।नतीजतन सड़कों पर स्नैचर,तो बंद मकानों में धावा बोलकर लाखों का सामान समेटने वाले चोर जनता की मुसीबत बनें हुए हैं।उधर,कोतवाली पुलिस की कार्रवाई मौका मुआयना से शुरू होकर मुकदमा दर्ज करने तक सीमित है।बंद मकानों को निशाने पर लेने वाले चोर हों या फिर बाइक सवार लुटेरे या फिर बमबारी करने वाले दबंग हों सभी आपराधिक घटनाओं को वारदात देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं बावजूद कोतवाली पुलिस सिर्फ तमाशाई की भूमिका अदा कर रही है!गुरुवार के दिन प्रकाश में आयी आपराधिक घटनाओं ने लालगंज पुलिस की कार्यशैली,सक्रियता व मुस्तैदी की पोल खोलकर रख दी है!पहली घटना लालगंज कोतवाली स्थित बेहटा चौराहा मलपुरा की है,जहां बुधवार की रात अज्ञात चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में दाखिल हुए और घर में रखी आलमारी से चांदी के एक जोडी पायल व टीवी लेकर रफूचक्कर हो गए!वहीं पीडित आदित्य वर्मा पुत्र रामकिशोर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मामले से अवगत कराया!पीडित ने बताया कि घर पर कोई नहीं था।पडोसियों ने सुबह फोन पर घटना की जानकारी दी,तब घर पर आकर देखा तो ताले टूटे पडे थे और टीवी व चाँदी की पायल नहीं थी।गुरुवार को कोतवाली पुलिस को पीडित ने शिकायती पत्र देते हुए मामले की शिकायत की है!वहीं पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं की तरह इस बार भी लालगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है!वहीं दूसरी घटना के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगों का एक वीडियो जमकर सोशलमीडिया में वायरल हो रहा है,जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह लगभग आधा दर्जन दबंगों द्वारा एक युवक को कमरे में बंद कर बंधक बनाकर तालिबानी सजा दी जा रही है!वायरल वीडियो लालगंज स्थित बैसवारा डिग्री कालेज के पास का बताया जा रहा है,जिसमें दबंगों द्वारा एक युवक की लात घूंसों से जमकर पिटाई की जा रही है!युवक को बंधक बना कर तालिबानी सजा देने का मामला एसपी आलोक प्रियदर्शी ने संज्ञान में लेकर स्थानीय पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिये हैं!वहीं कोतवाल राजेश सिंह ने एसपी को भ्रमित कर कहा कि पीड़ित ने कोई शिकायत नहीं की है जबकि पीड़ित का शिकायती पत्र भी वायरल हो रहा है! रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
चोरी व आपराधिक घटनाओं में लगाम नहीं लगा पा रही लालगंज पुलिस
Click