चोरी व लूट की घटनाओं को रोकने में नाकाम डलमऊ पुलिस

26

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ क्षेत्र में लगातार चोरी का सिलसिला जारी है जिसको रोकने में डलमऊ पुलिस नाकाम साबित हो रही है डलमऊ क्षेत्र पिछले एक महीने में मोबाइल छिनैती व कई घरों में ताला तोड़कर चोरियां हो चुकी हैं अभी तक किसी भी चोरी जैसी घटनाओं का खुलासा डलमऊ पुलिस नहीं कर पाई। एक के बाद एक हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से पुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है आए दिन मोबाइल छिनैैती व चोरी की घटनाओं ने पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है पुलिस रात्रि अगस्त के बजाय वसूली में व्यस्त रहती है डलमऊ कोतवाली के सूरजपुर बनापार में तेजवती के घर में बुधवार की रात को घर के पीछे बनी हुई दीवाल को फांदकर चोरो ने प्रवेश किया कमरे के अंदर रखी हुई अलमारी के ताले तोड़ दिए बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए महिलाओं के लगभग 5 लाख के जेवर उठा ले गए तेजवती ने डलमऊ पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी है पीड़ित का आरोप है कि बीस हजार नगदी सहित लगभग 5 लाख के जेवर चोरी हुए हैं।

ताबड़तोड़ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल।

लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरी व लूट जैसी घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिसिंग व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है वसूली में व्यस्त डलमऊ पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में भी विफल साबित हो रही है एक के बाद एक हो रही चोरी लूट व छिनैैती की घटनाओं से लोग परेशान हैं पुलिस एक के बाद एक घटना को छिपाने का भरकश प्रयास कर रही है एक सप्ताह के भीतर राह चलते मोबाइल छिनैती की कई घटनाएं हो चुकी है मुराई बाग चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर जा रहे युवक से बाइक सवार लोगों ने मोबाइल छीन लिया शिकायत करने पहुंचे युवक को चौकी इंचार्ज ने धमका कर भगा दिया मंगलवार को मधुकरपुर पेट्रोल पंप के निकट पल्सर सवार दो युवकों ने एक युवक से मोबाइल छीन लिया और गायब हो गए पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन पकड़ में नहीं पायी अंत में पुलिस ने घटना को दबाने का भरकश प्रयास किया बुधवार को सूरजपुर बनापार पुल के पास साइकिल से जा रहे एक किशोर से बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन लिया लेकिन पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटना को स्वीकार नहीं किया मंगलवार की रात को गिरधरपुर में चंद्रिका प्रसाद के घर से चोरों ने चार लाख की नगदी पार कर दी डलमऊ पुलिस को शाम तक चोरी की घटना की जानकारी ही नहीं थी बुधवार को एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सूरजपुर बनापार में 5 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया।

खनन माफियाओं के संरक्षण में गस्त करती रही डलमऊ पुलिस।

बुधवार की रात को सूरजपुर बनापार में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया वहीं पर महज दो किलोमीटर के अंतर में दो जगह पर जेसीबी से चल रहे अवैध खनन को लेकर डलमऊ पुलिस रात भर गस्त करती रही और खनन माफिया आराम से ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी से मिट्टी की ढुलाई करते रहे लोगों का कहना है कि खनन में पुलिस का पूरा संरक्षण रहता है शिकायत करने पर कुछ देर के लिए खनन बंद कर दिया जाता है और बाद में फिर चालू हो जाता है डलमऊ पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है।

रिपोर्ट-  विमल मौर्य

Click