सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा— चौरी -चौरा शताब्दी समारोह को आज पूरे प्रदेश में
ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मनाया गया बाँदा शहर से सटे भूरागढ़ शहीद स्मारक में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ।
गौरतलब है कि आज जनपद बाँदा में शहर से सटे भूरागढ़ शहीद स्मारक में इस कार्यक्रम को भव्य आयोजन कर मनाया गया जिसमे जिलाधिकारी बाँदा, पूर्व सैनिकों व अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित किए वही बच्चों ने नाटक मंचन व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये साथ ही दिवारी नृत्य पेश किया गया, शहर बाँदा के पूर्व सैनिकों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों में कैप्टन एस बी सिंह एवं सुबे मेजर एन के शुक्ला को सम्मानित किया गया।
पूर्व सैन्य अधिकारी डी.सी.श्रीवास्तव ने चौरी-चौरा कांड पर प्रकाश डालते हुए अमर शहीदों को अमर बताया
कैप्टन एस बी सिंह ने भी बच्चों को सेना में जाकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया ,कैप्टन एल एस यादव, हवलदार कमलेन्द्र सिंह, सूबेदार डी एस तिवारी, सुबे. राम नरेश सिंह आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे