छत्तीसगढ़, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आकार लखनऊ में रह रहे प्रवासी मजदूरों को दिया गया राशन

23

लखनऊ: 29 जून 2021 को छत्तीसगढ़, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आकार लखनऊ जनपद के गाजीपुर, तकरोही, अमराई, इन्दिरा नगर क्षेत्र में रहने वाले 95 प्रवासी मजदूरों को इंडस एक्शन एवं एक्शनएड के सहयोग से सूखा राशन किट जिसमें चावल 2 किलों, आंटा 10 किलो, अरहर व उरद दाल 1 किलों, चीनी 2 किलों, नमक 1 किलो, सरसों का तेल 2 किलों, हल्दी पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, मिर्चा पॉउडर 100 ग्राम, नहाने का साबुन 1 पीस, कपड़े धोने की साबुन 1 पीस, निरमा, मास्क आदि का वितरण मुंशीपुलिया में इंडस एक्शन की शुभ्र त्रिवेदी के द्वारा किया गया साथ ही इंडस एक्शन के द्वारा लखनऊ जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया और लोगों को कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया व वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया गया इसी के साथ एक्शनएड की मनीषा भाटिया के द्वारा एक्शनएड के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया साथ ही कोविड की तीसरी लहर से बचने के उपाय बताये गये। उपरोक्त कार्यक्रम में नाज़िश नज़मी, दुर्गा साहू, अमरेन्द्र कुमार, संदीप वंदना यादव, मो नासिर अली, साहबबक्स सिंह ,अल्का श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता

Click