जगह जगह खुले अवैध नर्सिंग होम

215

महराजगंज रायबरेली , क्षेत्र में जहां कुकुरमुत्ते सरीखे जगह जगह खुले अवैध नर्सिंग होम लोगो की जिंदगी के साथ मौत का खुला खेल, खेल रहे वहीं इन नर्सिंग होम कों खाद पानी देने में स्वास्थ्य महकमे के आलाहाकिम भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। ताजा उदाहरण क्षेत्र के न्यू सहारा हास्पिटल से समझा जा सकता हैं। बताते चले की जहां क्षेत्र के जिहवा मोड पर पिछले दो वर्षों से बिना पंजीकरण संचालित न्यू सहारा हास्पिटल मरीजों के लिए लूट का अड्डा साबित हो रहा।

वहीं हास्पिटल में मानकों कों ताक पर रख चल रहे गोरखधंधे का संचालक चंदन मौर्या अपनी आधी अधूरी डिग्री और आधे अधूरे ज्ञान से खुलेआम मरीजों की सर्जरी कर लोगो की जान जोखिम में डाल रहा। मामूली सर्जरी के नाम पर लाख डेढ़ लाख की वसूली कर मरीजों के लिए लूट मार केंद्र साबित हो रहे न्यू सहारा हास्पिटल के चर्चे पूरे क्षेत्र में हैं। मालूम हो की हास्पिटल रजिस्ट्रेशन एवं संचालन से पूर्व बायो वेस्ट मटेरियल, फायर सर्विस,डाक्टरों का पैनल आदि की एनओसी होने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग से पंजीकरण होने पर नर्सिंग होम खोलने की अनुमति होती हैं।

किन्तु इन हास्पिटलो के पास ना ही मानक और ना ही डाक्टरों का पैनल ही हैं जिससे तड़क भड़क और ग्रामीण क्षेत्र होने पर मरीजों की मजबूरी का फायदा उठा ऐसे नर्सिंग होम लूटपाट के साथ साथ जान से खिलवाड़ कर अपनी जेबें भर मानवता के दुश्मन साबित हो रहे।मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पीके श्रीवास्तव ने बताया की क्षेत्र में खुले ऐसे अवैध अस्पतालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click