नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद साहू ने अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किया उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, भारत और नेपाल के बीच बहुत ही गहरा सांस्कृतिक संबंध रहा है, दोनों सरकार के बीच में ही नहीं जनता के बीच में भी उतना ही गहरा संबंध रहा है, भगवान राम की शादी माता जानकी से जनकपुर के राम जानकी मंदिर में हुई थी इसके लिए हमारे बीच जो गहरा संबंध है वह सांस्कृतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है, नेपाल और भारत सरकार दोनों देशों के बीच में जो सांस्कृतिक संबंध है उसको और मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील है, हम लोग धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं, अयोध्या और जनकपुर के बीच संबंध और अच्छा हो इसलिए हम लोग कोशिश कर रहे हैं, काशी और पशुपतिनाथ विश्वनाथ बाबा और पशुपतिनाथ बाबा के बीच का भी संबंध बढ़ा रहे हैं और धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं, यह कोशिश दोनों सरकार के बीच में चल रही है।नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद दिल्ली में भारत सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्नी सहित पहुंचे थे अयोध्या, राम लला का दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से नेपाल के लिए होंगे रवाना।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
जनकपुर अयोध्या के साथ-साथ पशुपतिनाथ व काशी विश्वनाथ बाबा के बीच का सांस्कृतिक संबंध बढ़ाने पर भी जोर- नेपाली विदेश मंत्री
Click