राजनीतिक पदाधिकारी और जो मतदाता नहीं है वे निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाएं – जिला निर्वाचन अधिकारी

13

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की अधिसूचनानुसार पंचम चरण में जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक 27 फरवरी को मतदान सम्पन्न होना है। मा0 भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, शुचिता व निष्पक्षता से सम्पादित कराये जाने के दृष्टिगत मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व जो प्रतिबन्ध लागू है उसके तहत सभी राजनीतिक पदाधिकारी/दल पदाधिकारी जो प्रचार के लिये जनपद के विधानसभा क्षेत्रों में बाहर से आये है और जो मतदाता नही है, प्रचार समाप्त होने के तत्काल बाद निर्वाचन क्षेत्र से चले जायेगें। इसका कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा, अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सभी होटलों, रेस्टोरेन्ट एवं धर्मशाला की तलाशी करायें यदि व्यक्ति इस जनपद के मतदाता नही है, गैर जनपद का है तो उसे उनके जनपद भेजा जाये और उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click