रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु जन सेवा केन्द्र के वीएलई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आयुष्मान मित्र की निःशुल्क सेवायें निरन्तर रहेंगी जारी
प्रतापगढ़ 24 मार्च 2021। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की सुविधा के शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की भॉति जन सेवा केन्द्रों के द्वारा भी ‘‘आयुष्मान कार्ड’’ पूर्णतः निःशुल्क बनाया जायेगा जिसके लिये लाभार्थियों को कोई भी शुल्क नही देना होगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद की ग्रामों में आयुष्मान मित्र एवं जन सेवा केन्द्रों के वीएलई द्वारा दिनांक 24 मार्च 2021 तक निरन्तर कैम्प लगवाया गया। उन्होने बताया है कि जनपद में अब तक योजनान्तर्गत लगभग 217018 से अधिक लाभार्थियों को आच्छादित कर लिया गया है जो देश के किसी भी सरकारी अथवा निजी चिकित्सालयों में इस योजनान्तर्गत अपने गम्भीर रोगों के उपचार हेतु भर्ती होकर निःशुल्क लाभ ले सकेगें। उन्होने बताया है कि जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि दिनांक 24 मार्च 2021 को अभियान समाप्ति के बाद भी जनता के हितों का ध्यान रखते हुये जन सेवा केन्द्र के वीएलई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आयुष्मान मित्र द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की निःशुल्क सेवायें निरन्तर जारी रखी जायेगी। अधिक जानकारी हेतु लाभार्थी अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
Click