रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
लोकगीत एवं कठपुतली सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम लोगों योजनाओं की दी गयी जानकारी,
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को मिला सम्मान,
जनपद में युवाओं, महिलाओं-बालिकाओं, किसानों सहित समाज के सभी वर्गो के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया-कैबिनेट मंत्री मोती सिंह
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस-2021 समारोह के अवसर पर आज क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में भव्य तरीके से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ सम्मिलित हुये। इस दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। प्रारम्भ में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु जिला स्तरीय महिला स्कूटी/बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह‘‘मोती’’ ने फीता काटकर, दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह एवं सांसद संगम लाल गुप्ता जी ने अफीम कोठी परिसर विभिन्न विभागों क्रमशः बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, पशुपालन विभाग, पीएम स्वनिधि, श्रम विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वास्थ्य विभाग, जिला होम्योपैथिक विभाग, कृषि विभाग, एक जनपद एक उत्पाद, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के द्वारा लगायी प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सम्बन्धित से जानकारी भी प्राप्त की। बेसिक शिक्षा विभाग की प्राइमरी छात्रा शुभांगी द्वारा ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन मॉडल की प्रदर्शनी को देखकर मंत्री जी ने उस बच्ची की प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि यह बच्ची एक दिन वैज्ञानिक बनेगी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत 25 मनरेगा पार्को का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री मोती सिंह एवं सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विज्ञान के अध्यापक श्याम प्रकाश की प्रेरणा से यह बच्ची नेशनल लेवल पर बाल वैज्ञानिक चुनी गयी है। कार्यक्रम के दौरान शारदा संगीत विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की और एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्रा ने नारी सुरक्षा, नारी शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर भाषण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुरूआत करने के लिये मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पूर्व राज्यपाल राम नाईक को धन्ववाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस को गणतंत्र दिवस के पूर्व एक पर्व मनाने की परम्परा की शुरूआत की गयी जिसके माध्यम से हमें आत्म अवलोकन का अवसर मिला है। उत्तर प्रदेश दिवस वर्ष 2018 से एक उत्सव के रूप मेंं मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन ‘‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान की थीम पर आयोजित किया गया है जिसमें लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने महिलाओं तथा बेटियों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये कहा कि समाज में बालिकाओं के प्रति दृष्टिकोण परिवर्तन पर बल दिया जाये। बालिकायें सभी क्षेत्रों मे ंउत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है उन्हें समुचित अवसर प्रदान करना हम सबका दायित्व है। देश में महिलाओं की रक्षा और सशक्तिकरण के बिना विकास किसी भी कीमत पर सम्भव नही है। उन्होने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय प्राइमरी की छात्रा शुभांगी द्वारा ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन मॉडल का जो प्रदर्शन किया है वह बच्ची वास्तव में वरिष्ठ वैज्ञानिक बनने की ठानी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जो बच्चों की शिक्षा दी जा रही है वह काबिले तारीफ है। जनपद प्रतापगढ़ में एक जनपद एक उत्पाद आंवले के प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिये उद्योग स्थापित किये गये जिनके माध्यम से लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न प्रकार की योजनायें चलायी गयी है जिससे देश, प्रदेश एवं जनपद स्वच्छ एवं सुन्दर बना रहे और विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारियों से दूर रह सके। जनपद में युवाओं, महिलाओं-बालिकाओं, किसानों सहित समाज के सभी वर्गो के लिये सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अवस्थापना सुविधायें, आवास, पेयजल, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक कीर्तमान स्थापित किया गया है।
इस दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ आम जनता तक योजनायें पहुॅच रही है जैसे किसान सम्मान निधि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं आदि महत्वाकांक्षी योजनायें चलायी जा रही है जिससे हमारे देश की जनता खुशहाल रहे और आमजनमानस के लिये केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरन्तर कार्य कर रही है और लोगों लाभान्वित हो रहे है। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आये हुये अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी लाभार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है और आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे है तथा अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित कर सके इस विकास के साथ जोड़ा जा रहा है और आर्थिक विकास की ओर निरन्तर आगे बढ़ रहे है।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, सांसद संगम लाल गुप्ता एवं जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 10 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया, बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 05 अध्यापकों को प्रमाण पत्र, प्रतियोगिता में प्रतिभागी 05 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें दीपाली प्रजापति को रूपये 20 हजार तथा अन्य को रूपये 5 हजार का डेमो चेक, दुग्ध विकास विभाग के तहत गोकुल पुरस्कार हेतु बृजेश सिंह दुग्ध समिति विक्रम पट्टी को चेक, प्रशस्ति पत्र पीतल की मूर्ति, ओ0डी0ओ0पी0 ऋण योजनान्तर्गत हर्षवर्धन उमर वैश्य को 10 लाख रूपये का डेमो चेक, ओडीओपी योजनान्तर्गत 05 प्रशिक्षार्थियों को टूल किट का वितरण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 05 प्रशिक्षार्थियों को सिलाई टूल किट वितरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना/रोजगार योजना के अन्तर्गत चयनित 05 लाभार्थियों को ऋण वितरण का स्वीकृति पत्र, डूडा विभाग द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के 05 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में अच्छा कार्य करने वाले 05 समूह सखी को प्रशस्ति पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 03 स्वयं सहायता समूहो को 05 करोड़ का डेमो चेक वितरण और सामुदायिक शौचालय की रख-रखाव व स्वच्छता प्रबन्धन हेतु 05 समूहों को हस्तान्तरण प्रमाण पत्र वितरण, मनरेगा विभाग के तहत निजी गोशाला के 05 पशु शेड निर्मित लाभार्थियों को चाभी वितरण, निजी गोशाला के 05 चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 05 लाभार्थियों को चाभी वितरण, कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षम पेंशन योजना के 05 लाभार्थियों को रूपये 5 लाख टर्म डिपॉजिट रसीद वितरण, चिकित्सा सहायता योजना के 05 लाभार्थियों को हित लाभ वितरण का स्वीकृति पत्र, बाल विकास एवं पुष्टाहार में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 05 आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका को सम्मान प्रमाण पत्र, पंचायती राज में अच्छा कार्य करने वाले 02 स्वच्छाग्रही, 02 खण्ड प्रेरक एवं 02 सफाईकर्मी को सम्मान प्रमाण पत्र, युवा कल्याण विभाग द्वारा 05 युवक/महिला मंगल दल के अध्यक्षों को विवेकानन्द यूथ अवार्ड डेमो चेक व प्रमाण पत्र वितरण तथा कौशल विकास मिशन के तहत 05 प्रशिक्षणार्थियों को 02 सेट ड्रेस का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी आये हुये अतिथियों एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के सहयोगी अधिकारियों मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मो0 अनीस द्वारा किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0, लखनऊ में पंजीकृत बेधड़क लोकगीत पार्टी एवं शिल्पी कठपुतली कलाकेन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी का सजीव प्रसारण एल0ई0डी0 टीवी के माध्यम से दिखाया गया।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित