जनसेवा फाउंडेशन ने ग्रामीणों को बांटे मॉस्क, करवाया छिड़काव

82

कोरोना महामारी से बचाव के बताये उपाय

इनपुट – दीपक राही

रायबरेली – कोरोना महामारी वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है । इसी से प्रेरित होकर जनपद की ग्रामसभा दौलतपुर में युवा समाजसेवी और जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य ने 1 हज़ार लोगों को मास्क वितरित किया । उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं द्वारा बनाए गए मास्कों का वितरण जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति के हाथों से कराया गया । उंन्होने मौजूद सभी ग्रामीणों को बीमारी से बचाव के लिए स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धुलने के लिए डिटॉल साबुन का भी वितरण किया ।साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के बारे में घर घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया गया । फाउंडेशन ने पूरे गांव के गली मोहल्लों में बीमारी से बचाव को दवा का छिड़काव भी कराया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन सेवा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष युवा समाजसेवी नीरज मौर्या, ज्योति, पिंकी, पप्पी, प्रीति, अंजू और लेखपाल अमरनाथ, ग्रामीण प्रमोद कुमार साहू, सुंदरलाल भारती, मनीष मौर्य और रामदीन टेलर का सराहनीय सहयोग रहा । साथ ही रामदयाल, राहुल कुमार, आशीष कुमार, देवेंद्र बहादुर, विकास, शशिधर शरण त्रिपाठी, रामलाल, आशीष, जमुना, रणजीत आदि ने फाउंडेशन के कार्य की मुक्तकंठ से सराहना की।

Click