भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने धरना देकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

8

बीकापुर /अयोध्या- वामपंथी दलों के प्रांतीय आह्वान पर जनसमस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना शहीद स्मारक स्थल बीकापुर अयोध्या में धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता सियाराम यादव कामरेड माता बदल ने किया कार्यक्रम का संचालन अवध राम यादव ने किया। धरने के माध्यम से 17 सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली तथा महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को उपजिलाधिकारी बीकापुर अयोध्या के माध्यम से दिया गया जिसमें लखीमपुर खीरी में किसानो की हत्या की साज़िश करने वाले केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कराने, डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम घटाए जाने, किसानों की फसलों के उचित दाम दिलाने, किसान सम्मान निधि दोगुना करने किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराने, विधुत बिल 2020 रद्द करने, किसानों को मुफ्त कनेक्सन दिलाने, श्रम कानून में किए गए संशोधन वापस लेने, एम एस पी पर कानून बनाने, धान का लाभ कारी मूल्य दिलाने और समय से खरीद करने दलितों व अल्पसंख्यकों महिलाओ की सुरक्षा करने, अयोध्या में भूमि घोटाले की जांच उच्च तय न्यायालय की देखरेख में जांच कराने, जैसी मांगे शामिल है धरने में वामपंथी दलों के साथी जिला मंत्री रामतीरथ पाठक अशोक यादव किसान संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा राम तिलक बर्मा बाबूराम यादव राम प्रकाश तिवारी अवधेश निषाद हिरदय राम निषाद शेर बहादुर शेर सुग्रीव धुरिया राम सनेही यादव मोहम्मद इशहाक मोहम्मद मुजीब अहमद तिरभवन यादव लाल मोहम्मद पंचराम हैप्पी यादव केशव राम निषाद डॉ जगन्नाथ राम करन यादव राम लौट अरुण कुमार पाण्डेय जगराम मोहम्मद कासिम पतिराम दयाराम आदि शामिल रहे।

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

Click