जब परिवार में पुण्य उदय होता है तो श्रीमद्भागवत कथा होती है

50

पूर्वजों पितरों की अपार कृपा एवं आशीर्वाद से ही लायक पौत्रों द्वारा कुटुंब परिवार में होती है श्रीमद् भागवत कथा


मांधाता क्षेत्र में बासूपुर गांव में आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के प्रारंभ होने से पूर्व धार्मिक अनुष्ठान पश्चात निकाली गई भव्य कलश यात्रा

मांधाता क्षेत्र के बासूपुर ग्राम के सनराइज स्कूल के प्रबंधक सूर्य प्रकाश शुक्ल एडवोकेट ने संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन अपने निज निवास पर 27 मई से 4 जून तक होना सुनिश्चित है शुक्रवार से प्रारंभ होने वाली श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व आचार्य उमापति महराज एंव कथा व्यास पंडित विनीत कृष्ण द्विवेदी जी महाराज द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कराए गए अनुष्ठान में बड़ी संख्या में मोहल्ले वासियों ने सहभागिता की

तत्पश्चात प्रातः 11 बजे गाजे बाजे के साथ धूमधाम से विशाल कलश यात्रा निकाली गई इसमें सबसे आगे कथा व्यास एवं मुख्य यजमान राजकुमार शुक्ला एवं पत्नी सुवरन देवी उनके पीछे सैकड़ों महिलाएं शीश पर कलश धारण किए पंक्ति बद्ध होकर चल रही थी कलश यात्रा बासूपुर से प्रारंभ होकर मां काली मंदिर होते हुए शांतनु महाराज की तपोस्थली पौराणिक हनुमान मंदिर मान्धाता पहुंची तत्पश्चात वापस पोस्ट ऑफिस के पास स्थित काली मंदिर होते हुए पुनः कथा स्थल यज्ञ शाला आकर समाप्त हुई

इस शुभ अवसर पर
आज के कलश यात्रा में विशेष सहयोगी क्षेत्र के तमाम महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click