जल्द ही शुरू होगी श्री कामदगिरि जी की आरती

16

चित्रकूट। जल्द ही धर्मनगरी के कामदगिरि परिक्रमा पथ पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बुधवार को 50लाख से अधिक की समस्त निर्माण इकाइयों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक में प्रस्ताव माँगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में
जिलाधिकारी ने कहा कि क्रिटिकल गैप्स योजना के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड तथा खंड विकास अधिकारी कर्वी द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र न दिए जाने पर जवाब तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्वी से हवाई पट्टी तक का पथ प्रकाश का प्रस्ताव तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराएं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो बड़ी गौशालाओं का निर्माण हो गया है उन्हें हैंडोवर कराकर अगल-बगल के ग्राम पंचायतों की गौशालाओं के गोवंश को रखा जाए तथा गौशाला निर्माण की तकनीकी टीम गठित करके जांच अवश्य कराई जाए। अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि जो कार्य क्रिटिकल गैप्स योजना से कराए जाने हैं उसमें संबंधित विभागों से प्रस्ताव प्राप्त कर लें ताकि शासन से धनराशि प्राप्त होते ही कार्यों को कराया जा सके। उन्होंने शबरी जलप्रपात के सुंदरीकरण पर प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि जो कमियां रह गई हैं उनको तत्काल पूर्ण करा दें और कार्यों पर प्रगति लाएं। मुरका,गनीवां राजकीय हाई स्कूल में विद्युतीकरण न होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत राजापुर का जवाब तलब किया जाए तथा एक सप्ताह के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में इंटरलॉकिंग फर्नीचर का कार्य तथा राम घाट पर चेंजिंग रूम के निर्माण पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि ग्राउटिंग का कार्य सही नहीं है उसे ठीक कराएं तथा इसकी तकनीकी जांच भी कराई जाए।उन्होंने त्वरित आर्थिक विकास योजना के कार्यों पर कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें की जो कार्य स्वीकृत है और धनराशि मिल गई है तो तत्काल कार्यों को पूर्ण करा दें लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेड़ी पुलिया से लेकर चित्रकूट तक अच्छी तरह से सड़क की साफ-सफाई कराएं तथा जो पेड़ सूख गए हैं उनकी जगह दूसरा पेड़ लगाया जाए।जिलाधिकारी ने राजकीय महाविद्यालय पाही के निर्माण पर मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि राजकीय निर्माण निगम से पूरा ब्यौरा ले कर देखें कि कार्य कब शुरू हुआ और समय सीमा क्या है तथा धनराशि कितनी प्राप्त हुई और खर्च कितना हुआ पूरा विवरण सहित उपलब्ध कराएं।स्वदेश दर्शन योजना में फुट ओवर ब्रिज रामघाट का कार्य को पूर्ण करा कर 31 अगस्त तक हर हालत में चालू कराया जाए तथा इसकी तकनीकी टीम नामित करके जांच अवश्य कराएं और मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की तरफ जो टूट-फूट हुई है उसको भी ठीक कराएं। रामायण सर्किट का भी कार्य तत्काल पूर्ण करा दें तथा कामतानाथ जी की आरती के लिए स्थल बनाया जाए और परिक्रमा मार्ग में जहां पर टीन शेड अधूरे हैं उन्हें पूर्ण कराएं तथा जहां पत्थर टूटे हैं उन को ठीक कराया जाए चौपड़ा तालाब का जो कार्य शेष है उसे पूर्ण करें तथा इस तालाब का सौंदर्यीकरण कैसे कराया जाए उसमें भी प्रस्ताव बनाया जाए रामघाट की आरती स्थल पर सेड बनाया जाए। उन्होंने पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश के अधिकारियों से वार्ता करके पूरे परिक्रमा मार्ग में साउंड सिस्टम की व्यवस्था कराई जाए तथा जो कार्य अधूरे हैं उन्हें तय समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जाएउन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की जो तकनीकी जांच के लिए टीम गठित की गई है वह तत्काल जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा दें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि नंदी गौशाला के निर्माण में जो धनराशि दी गई थी उसको तत्काल वापस करें तथा जो खर्च हुई है उसकी रिकवरी कराई जाए और शासन को पत्राचार करके कार्यवाही कराएं। उन्होंने राजकीय हाई स्कूल एलहा, मडैयन, इटवा डुडैला के निर्माण पर जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनकी तकनीकी जांच कराकर हैंडोवर कराने की कार्यवाही कराएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा व दादरी का कार्य तेजी से कराया जाए तथा रैपुरा का मुख्य भवन में जो कमियां हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करा दें ताकि 15 अगस्त से ओपीडी की शुरुआत कराई जा सके।उन्होंने परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को निर्देश दिए कि यमुना नदी के बाढ़ क्षेत्र मऊ व रसिन बांध के भगवतपुर के पासपुल निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव तैयार करा कर शासन को भेजे तथा लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके व्यवस्था कराएं।जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार से कहा कि जिन सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उनकी तकनीकी जांच अवश्य कराएं तथा शेष सड़कों का निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर गुणवत्ता युक्त पूर्ण कराया जाए। जिन सड़कों पर गड्ढे हैं उनको भी तत्काल कराए जाने की कार्यवाही कराएं। उन्होंने सभी संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि 31 जुलाई तक प्रत्येक दशा में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के कार्यों को पूर्ण करा कर हैंड ओवर करें तथा जिन कायदायी संस्थाओं को जो निर्देश दिए गए हैं वह शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त कार्य कराएं। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मऊ व पहाड़ी, राजकीय हाई स्कूल टिकरा, शूरसेन, हन्ना विनयका पेयजल योजना, राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ व मानिकपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर, ट्रांजित हॉस्टल, भरतकूप पर्यटन विकास, सेतु का निर्माण, बाल संरक्षण ग्रह, मंडी परिषद, तालाबों का जीर्णोद्धार, रसिन, छीबो , अगर हुंडा गौशाला का निर्माण, राजकीय पौधशाला में बाउंड्री वाल का निर्माण, सड़कों के निर्माण कार्य आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश सहित संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Click