टेंट के सामान से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 2 घायल
रायबरेली। दुर्घटना जोन बन चुके शिवगढ़ क्षेत्र बांदा – बहराइच हाईवे की लगातार मीडिया द्वारा खबर प्रकाशित किए जाने एवं शिवली ग्राम पंचायत के जागरूक युवा विपिन सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजे जाने के हरकत में आए लोक निर्माण विभाग ने बांदा – बहराइच हाईवे से कुछ लिंक रोड़ों व बांदा-बहराइच हाईवे पर भवानीगढ़ और जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा के पास गति अवरोधक तो बनवा दिए गए किंतु कहीं भी गति अवरोधक संकेतक नहीं लगाए गए।
मंगलवार को जिसका खामियाजा ट्रैक्टर मालिक और दो मजदूरों को भुगतना पड़ गया। विदित हो कि मंगलवार को करीब साढे़ 11 बजे टेण्ट मालिक सुधीर सरैया मजरे भवानीगढ़ से ट्रैक्टर ट्राली में टेण्ट का सामान लादकर बछरावां की ओर जा रहे थे तभी जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा के पास सामने से आई दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में बने मानक विहीन गति अवरोधक पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसके नीचे दबकर 2 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से इलाज के लिए आनन-फानन में बछरावां ले जाया गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रस्म अदायगी के लिए मानक विहीन गति अवरोधक तो बना दिए गए हैं किंतु कहीं भी गति अवरोधक संकेतक नही लगाए गए।
जिसके चलते राहगीर लगातार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने गति अवरोधक लगवाए जाने की मांग की है।