जायस कोतवाली मे तैनात दबंग पुलिस की दबंगई बुजुर्ग महिला को न्याय देने के बदले थप्पड़ों से नवाजा

35

जायस अमेठीजायस पुलिस महिलाओं व बच्चो को दिखाया खाकी की हनक,महिला की झोपड़ी से बाहर फेका खाने पीने का सामान, मासूम बच्चो पर बरसाया कहेर,विधवा बुजुर्ग महिला को जडा थप्पड़ पीडित परिजनों ने लगाया आरोप,अमेठी के जायस कोतवाली का एक और मामला प्रकाश मे आया 70 वर्षीय गरीब बुजुर्ग महिला को दबंग पुलिस कर्मियो ने थप्पड़ से नवाजा, झोपडी मे रखा खाने पीने का सामान बाहर फेका, मासूम बच्चो के साथ हैवानियत से पेश आयी जायस पुलिस इन्सानियत की सारी हदे किया पार

आपको बताते चले अप्सरा बानो नि०जायस मोहल्ला चौधराना कि माने तो उनका जमीनी विवाद आपसी बटवारा को लेकर परिवार से चल रहा है। पीड़ित अप्सरा की माने तो दबंग विपक्षी व पुलिस के बीच अच्छा ताल मेल बना हुआ है! विपक्षी के इशारे पर देर रात्रि स्थानीय पुलिस हमारे घर पर पहुच कर उक्त जमीन को खाली कराने लगी विरोध करने पर दबंग सिपाहियों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी की यही बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो पुलिस वालो ने बेरहमी से बुजुर्ग महिला को थप्पड़ों से पीटा, पीडित महिला चिल्लाती रही पुलिस नारी सशक्तिकरण की धज्जियां उडाती रही। जायस थाने मे तैनात गुन्डागर्दी करने वाले पुलिस कर्मियो की शिकायत उच्चाधिकारियों से कई बार की गयी। लेकिन आज तक इन दबंग पुलिस कर्मियो पर कोई कार्यवाही नही हो सकी, आज पीड़ित परिजन पुलिस अधीक्षक अमेठी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही करने की मांग की है। देखना ये है की पुलिस अधीक्षक ऐसे पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही करते है।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Click