महोबा , जिले में सरकार की मंशा पर पूरी तरह से पानी फेरा जा रहा है। सरकार गोशालाओ के लिए लाखो रुपए ग्राम पंचायतों को दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ग्राम प्रधान गोमाता का भोजन ही डकार रहे हैं जिसके चलते गौवंश को मरने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड चरखारी के ग्राम पंचायत लुहारी का आया है जहां पर छेदीमऊ में बनी गौशाला का हाल बत से बत्तर दिखाई दे रहा है। गांव के हरी सिं, पूरनलाल, राम प्रकाश, तुलसीदास, मोहनलाल, नंदकिशोर, अरविंद, आदि ने बताया की एक गाय अपने बच्चे को जन्म दे रही थी। गाय इतनी कमजोर थी कि वह अपने होने वाले बच्चे की जान किसी जानवरो से नही बचा पाती जैसे ही गाय ने बच्चे को जन्म दिया कि कुत्ते उसके बच्चे को नौच कर खा गए। इस गोशाला में एक गाय नही बल्कि बहुत सी गाय ऐसी है जो भूख के कारण आए दिन मौत के मुँह में समा रहीं है। अब देखना ये है कि जिम्मेदार क्या इस गोशाला की दशा व दिशा सुधारने के लिए अब कितना प्रयास करते है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते पैदा होते ही नवजात गौवंश को नोचकर खा गए कुत्ते
Click