रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
●खाली सिलेंडरों को तुरन्त रिफलिंग के लिए भेजे ।
● नास्ता व खाने की व्यवस्था निरंतर सुनिश्चित करे ।
बाँदा —-कोविड की बैठक एल- 3 कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कालेज बाँदा में जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें
अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री एम0पी0 सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज बांदा डा0 मुकेश यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, मेडिकल काॅलेज के आई0सी0यू0 वार्ड प्रभारी डा0 सुनील कुमार आर्या, आक्सीजन प्रभारी डा0 पी0एन0यादव, डा0 एस0के0 कौशल, डा0 सुनील, डा0 अभय पाण्डेय सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।
बैठक में जिलाधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह ने कोविड अस्पताल की विस्तार से समीक्षा की गयी। आक्सीजन प्रभारी डा0 पी0एन0यादव राजकीय मेडिकल काॅलेज, बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकल काॅलेज में वर्तमान में आक्सीजन के डी टाइप के 270 सेलेण्डर एवं डी टाइप के लगभग 250 सेलेण्डर रनिंग में है, जो हमीरपुर/कानपुर से निरन्तर निर्बाध रूप से चक्रानुसार भरने हेतु भेजे गये है। वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज बांदा को निर्देशित किया कि जो भी खाली आक्सीजन सेलेण्डरों को रिफलिंग हेतु भेजे जा रहे है, सुरक्षा मानक का परीक्षण कर भेजे जाएं तथा किसी भी दशा में खाली सिलेण्डर को रोका ना जाये। आक्सीजन की उपलब्धता के सम्बन्ध प्रति दिन
जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायें तथा सुनिश्चित किया जाये कि आक्सीजन की कमी किसी भी दशा में न होने पाये।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील सदर बांदा में आक्सीजन सेलेण्डर कूलिंट सेन्टर संचालित किया गया। जिसमें राजकीय मेडिकल काॅलेज, बांदा से 50 बी टाइप के सेलेण्डर एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय द्वारा 25 सेलेण्डर बी टाइप के उपलब्ध कराया गया। जिनको उपजिलाधिकारी सदर/तहसीलदार सदर की देखरेख में रखा गया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि होम आइसोलेशन के मरीजों को जिसे आर0आर0टी0 एवं डाक्टरों द्वारा सलाह दी जाती है तो तत्काल उपजिलाधिकारी/तहसीलदार से सम्पर्क कर आक्सीजन सेलेण्डर मुहैया करायी जाये।
बैठक में उपस्थित प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 155 मरीज भर्ती है, जिसमें 53 मरीज आई0सी0यू0/एच0डी0यू0 में भर्ती है, जिनका चिकित्सकों द्वारा निरन्तर उपचार किया जा रहा है तथा आवश्यक औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि कोरोना पीड़ित मरीजों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार समय-समय पर नास्ता, खाने आदि की व्यवस्था निरन्तर सुनिश्चित करायी जाये तथा जो भी आवश्यक दवाएं है, उनकी मांग हेतु समय समय से प्रेषित किया जाये तथा मरीजों का वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर वार्डो में राण्उड करते हुये भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य से सम्बन्धी हाल चाल लिया जाये।