-
नाला सिल्ट सफाई व जल रोक बाँध के काम को परखा
-
लाडपुर में ८० व सिरमौर में ३५ प्रवासी श्रमिकों को मिला काम
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। मनरेगा योजना से कराये जा रहे कार्यों का डीएम और सीडीओ ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नाला सिल्ट सफाई व जल रोक बांध के कामों की गुणवत्ता को परखा।
विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लाड़पुर व सिरमौर गांव में मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे जल रोक बांध व नाला सिल्ट सफाई व गहरीकरण का काम चल रहा है।
जिलाधिकारी ने ग्राम सिरमौर में चल रहे नाला सिल्ट सफाई व गहरीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि जो मिट्टी निकाली जा रही है उस नाले की चौड़ाई पर्याप्त बनी रहे। एवं निकाली जा रही मिट्टी को थोड़ा दूर डाला जाए ताकि वह मिट्टी बह कर पुनः नाले में ना आ जाए ।उन्होंने कराये जा रहे कार्य पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। मौके पर लगभग एक सैकड़ा मजदूर काम करते हुए मिले। उन्होंने कहा कि मनरेगा के काम में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को काम दिया जाए। मौके पर मौजूद तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी सविता साहू व खंड विकास अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्राम पंचायत लाडपुर में जलरोक बाँध व ग्राम पंचायत सिरमौर में नाला सिल्ट सफाई व गहरीकरण आदि कार्यो को तकनीकी सहायक अखिलेश कुमार की देखरेख में कराया जा रहा है। ग्राम सिरमौर में 3 लाख 50 हजार की लागत से व ग्राम लाड़पुर में 3 लाख 95 हजार की लागत से कार्य चल रहा है जिससे इन गांवों में प्रवासी मजदूरों सहित सभी को रोजगार प्राप्त हो रहा है । ग्राम लाड़पुर में 4 साइडों में 200 मजदूर इनमें लगभग 80 प्रवासी व सिरमौर में 2 साइड पर 128 मजदूर काम कर रहे हैं जिसमे लगभग 35 प्रवासी काम कर रहे है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार , सविता शाहू , अखिलेश कुमार मौजूद रहे ।