जिलाधिकारी ने लाइन लिस्टिंग का लिया जायजा

11

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

● ग्राम दिखितवारा व महोतरा में ए0एन0एम0, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किये गये कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्तियों के सर्वेक्षण के कार्य को देखा ।

बाँदा—जनपद बांदा के तहसील अतर्रा के अन्तर्गत ग्राम दिखितवारा एवं महोतरा में ए0एन0एम0, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किये गये कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्तियों के सर्वेक्षण के कार्य को जिलाधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह द्वारा लाइन लिस्टिंग के कार्य का जायजा लिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर श्री सौरभ शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0शर्मा, नायब तहसीलदार अतर्रा श्री कमलेश कुमार, एम0ओ0आई0सी0 नरैनी डा0 देव तिवारी, क्षेत्रीय बृजमोहन, ए0एन0एम0 श्रीमती सुशीला, आशा सहित ग्राम के फील्ड वर्कर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से अपील किया गया कि वर्तमान में कोरोना के लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हिकरण का कार्य किया जा रहा है। जिस किसी को भी बुखार, खांसी, जुखाम आदि हो तो सम्बन्धित आशा से मेडिकल किट लेकर स्वयं होम आइसोलेशन में रहें। ताकि संक्रमण आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य को न हो पाये। संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन यथा मास्क लगाना, दो गज की दूरी एवं हाथों को बार-बार धोना आदि का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड टीकाकरण का कार्य जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहा है। आप सभी जो 45 वर्ष से अधिक वर्ष के हो वो कोविड पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराते हुये दी गई तिथि में टीकाकरण सेन्टर में जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाये तथा दूसरों को भी जागरूक करें।
जिलाधिकारी द्वारा कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों से वार्ता की गयी तथा उनको मेडिकल किट भी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि पूरे ग्राम में आर0आर0टी0 टीम को लगाकर सैम्पलिंग कराये तथा घर-घर सर्वे कराया जाये तथा लक्षणयुक्त व्यक्ति को मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाये।

Click