रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
वैक्सीनेशन कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का जिलाधिकारी ने किया उत्साहवर्धन
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने जनपद के जिला महिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेन्टर रानीगंज में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरूआत के अवसर पर पहुॅचकर टीकाकरण करा रहे स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। टीकाकरण अभियान के दौरान जिला महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मी राजीव त्रिपाठी को कोरोना वैक्सीन लगाकर टीकाकरण की शुरूआत की गयी। जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की और टीकाकरण कक्ष, आब्जरवेशन कक्ष एवं वेटिंग कक्ष का जायजा लिया और टीकाकरण हेतु आये हुये स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि टीकाकरण कराने के पश्चात् भी वह कोविड-19 के प्रोटोकॉल जैसे कि सोशल डिस्टेसिंग, हाथ को साबुन से धुलना/सेनेटाइजेशन करना, मास्क का प्रयोग करेगें और 28 दिनों के बाद पुनः टीकाकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि टीकाकरण की परिधि में कोई भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतयः वर्जित रहेगा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा में भी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित