रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत
हमीरपुर । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोविड सम्बद्ध हॉस्पिटल/ राजकीय पालीटेक्निक सुमेरपुर का निरीक्षण किया। मरीजों द्वारा बिद्युत की अधिक कटौती की शिकायत का जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत को आपूर्ति में तत्काल सुधार करने तथा वायरिंग आदि कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों को दी जा रही दवाओं एवं उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा समय समय पर दवाएं , भोजन, नाश्ता आदि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों, डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ हेतु अलग अलग मीनू बनाकर गुणवत्तापूर्ण/ पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में सफाई का जायजा लिया तथा ईओ व डीपीआरओ को सफाई कर्मचारियों के माध्यम से बेहतर ढंग से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। मरीजों को शुद्ध पेयजल की कोई असुविधा नही होनी चाहिए इसके दृष्टिगत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने किचेन पहुँचकर उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता तथा साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ महेश चंद्रा तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।