जिला कारागार में डीएम एसपी का छापा, ऑल-इज-वेल

16
vlcsnap-2020-03-25-18h22m44s724
जिला जेल की फोटो
मंझनपुर तहसील के टेवा गांव स्थित जिला कारागार का रविवार को डीएम एसपी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों ने जेल की सभी बैरकों में रखे गए बंदियों के रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को देखा। आला अधिकारियो के अचानक जेल पहुंचने से जेल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी रही। 
 
गौरतलब है कि Covid 19 के वैश्विक खतरे को देखते हुए पूरा देश, प्रदेश, शहर हाई एलर्ट पर है। लॉक-डाउन में किसी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारी चप्पे चप्पे पर नज़र बनाये रखने की कोशिस कर रहे है। ज़रा सी चूक कोरोना महामारी तबाही का तांडव कर सकती है, लिहाजा अफसर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते। 
 
जेल में बंदियों को सुरक्षा संरक्षा और कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के इंतजामों की जाँच करने डीएम मनीष वर्मा व् एसपी अभिनन्दन कारागार पहुंचे। अचानक पहुंचे अफसरों को गेट पर देख जेल प्रशासन ने हाँथ-पाँव फूल गए। आनन-फानन में व्यवस्था दुरुस्त करते हुए कारागार की हर बैरिक की जाँच शुरू की गई। डीएम एसपी ने जेल में बंदियों से भी कोरोना को लेकर बरते जा रहे इंतजामों पर बात चीत की। जाँच के दौरान जेल की बैरकों में किसी तरह का कोई प्रतिबंधित सामान नहीं मिला। 
 
जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि जेल का विजिट उनका रूटीन जाँच का हिस्सा है। जेल में जाँच के दौरान किसी तरह का कोई आपत्ति जनक सामान नहीं मिला। जेल मेनुवल के अनुसार बंदियों को कोरोना वाइरस के बारे में जागरूक किया गया है। बंदी खुद वैश्विक महामारी से बचाव के तरीके अपना रहे है।
Click