जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में रक्तदान संस्थान के सहयोग से मनाया गया विश्व रेडक्रास दिवस

34

रक्तदान संस्थान के सहयोग से संपन्न हुआ रक्तदान शिविर

प्रतापगढ़। 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के प्रांगण में किया गया।

जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अधीक्षक डॉ. सुरेश सिंह जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़ द्वारा किया गया। रेलवे पायलट संजय पांडेय ने आज 45वीं बार रक्तदान किया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका साधना मिश्रा ने निर्मल पाण्डेय की प्रेरणा से रक्तदान किया और साथ ही साथ इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की सदस्यता ग्रहण किया।

निर्मल पांडेय ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता। रक्त को एकत्र इसलिए किया जाता है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी मरीज को देकर उनकी जान बचाने का कार्य किया जा सके।

इस अवसर पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य निर्मल पांडेय,डॉ. हैदर, के पी द्विवेदी- जिला मलेरिया अधिकारी, राजशेखर मिश्रा, रोशन लाल उमरवैश्य आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

शिविर में कुल 26 लोगों ने प्रतिभाग किया। आज के इस कार्यक्रम के दौरान निर्मल पांडेय, डॉ सुरेश सिंह, पवन नंदन भट्ट, कुसुम लता गुप्ता, संदीप मिश्रा, विशाल शुक्ला, श्रद्धा शुक्ला शिवपूजन द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
Click