●सपा भाजपा की बी-टीम, असली विपक्ष कांग्रेस-डॉ अनूप पटेल ।
● मंडियों में किसानों का गेँहू नही लिया जा रहा है, ज़िले में आवारा जानवरों का आतंक ।
रिपोर्ट : सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:– शहर कांग्रेस कमेटी बांदा द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक डॉ अनूप पटेल ने कहा कि हाल में ही जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के चुनाव में लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया है। पैसे, भय का बोलबाला रहा। जिस प्रकार से सपा और बसपा ने भाजपा के सामने सरेंडर किया है, साफ जाहिर होता है की तीनों पार्टियां मिली हुई है। सपा कहती है कि हम विपक्ष में हैं लेकिन कई जिलों में सपा के ज्यादा जिला पंचायत सदस्य होते हुए भी भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना यह दर्शाता है कि सपा भाजपा की बी-टीम है
जनहित के मुद्दों को लेकर अगर कोई पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है तो वह कांग्रेस है।
उन्होंने आगे कहा कि बाँदा के अंतर्गत मंडियों में किसानों का गेंहू समय से नही खरीदा जा रहा है। उन्हें वापस जाना पड़ रहा है। मजबूरी में निजी दुकानों में बेंचना पड़ रहा है। किसानों की दोगुनी आय करने का दम भरने वाली भाजपा सरकार खुद के द्वारा तय दाम नही दे पा रही है।
डॉ अनूप पटेल ने कहा कि जनपद बालू और दारू के अवैध धंधे से ग्रस्त है। शासन और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है जिससे राजस्व का और पर्यावरण का नुकसान हो रहा है। शराब की अवैध बिक्री से कई लोगो की जान जा चुकी है।
जिले में आवारा जानवरो का आतंक है। किसानों की खड़ी फसलों को आवारा जानवर बर्बाद कर देते है, कई किसान मुआवजा न मिलने पर आत्महत्या कर चुके है। मृत किसानों के परिवारों को सरकार 10 लाख का मुआवजा दे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, अशोकवीर चौहान, छेदीलाल धुरिया जी, इबाद सिद्दीकी, सिराज अहमद, वहीद अहमद, राजेन्द्र प्रजापति, वासिक अहमद, हमीद अहमद, जायेद खान, गुड्डू, शाब्बे खान, चुन्नू आदि मौजूद रहे।