रामराज के लिए फन उठाते माफिया राज को कुचलेगी जनता एमएलसी अवनीश पटेल
रायबरेली-भारतीय जनता पार्टी जिले की सारी विधानसभाओं को जीत कर सरकार बनाने जा रही है जनता पूरी तरह से रामराज को स्थापित करने के लिए भाजपा के साथ है क्योंकि माफिया राज से त्रस्त जनता अब दुबारा संगठित अपराध के दौर को देखना नहीं चाहती है यह दावा किया है स्नातक एमएलसी अवनीश पटेल ने l
रायबरेली में विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए स्नातक एमएलसी अवनीश पटेल सदर और हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र गए उनके साथ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सपा नेता रामलाल अकेला और आशा किशोर भी मौजूद रहे पार्टी में शामिल होने पर स्नातक एमएलसी ने उनका स्वागत भी किया.l
स्नातक एमएलसी अनीश पटेल ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के सरकार के काम से प्रभावित होकर आम जनता ने बहुमत देने का निर्णय लिया है उससे विपक्षी बौखलाए हुए हैं उन्होंने भाजपा सरकार के द्वारा निशुल्क अनाज वितरण शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना और उज्ज्वला योजना से मिलने वाले लाभ लाभान्वित होने वाली जनता का समर्थन मिलने का दावा किया है।
स्नातक एमएलसी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा अन्य पार्टियों की सरकारों के द्वारा माफिया राज को संरक्षित करने का काम किया गया इसलिए रामराज की स्थापना के लिए माफिया राज के फन को जनता कुचलने का काम करेगी।
हरचंदपुर पहुंचे एमएलसी ने आम जनता से मुलाकात की उन्होंने बताया की आने वाले समय में भाजपा सरकार अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए काम कर रही है जिसमें रोजगार परक शिक्षा और कौशल विकास योजना को और बेहतर तरीके से लागू किया जाना शामिल है। उन्होंने सरकार के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और मिशन शक्ति का भी जिक्र किया उनका कहना है कि महिलाओं के सम्मान में भाजपा सरकार ने जिस तरह से अभियान चलाया उससे बेटियों में उत्साहवर्धन हुआ है आत्मबल भी बड़ा है।
सदर विधानसभा क्षेत्र के अमावा क्षेत्र भदोखर क्षेत्र शहर के इंदिरा नगर देदौर दरीबा सलारपुर सरवा सूखापुर सरैया और मुंशीगंज क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात की आशा किशोर और रामलाल अकेला ने कहा कि भाजपा में ही आम जनता सुरक्षित है महिलाओं का सम्मान और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भाजपा ही बेहतर सरकार साबित होगी। जनसंपर्क में इंजीनियर विजय रस्तोगी कमलेश चौधरी स्वप्निल पटेल अंकुर चौधरी दिनेश चौधरी दिलीप पटेल सुनील मौर्य कुलदीप पटेल के साथ कई क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट