जिले के दानवीर समाजसेवी प्रज्ञा सिंह के द्वारा शहीद अनिल सिंह स्मारक का कराया गया जीरोद्धार

26

प्रतापगढ़ जिले में बना चर्चा का विषय

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत कारगिल शहीद अनिल सिंह की प्रतिमा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित प्रतापगढ़ जनपद के गरीबों के मसीहा समाजसेवी प्रज्ञा सिंह के द्वारा जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जनता के समक्ष उन्होंने यह संकल्प लिया था कि शहीद अनिल सिंह जी मेरे परिवार के हैं इनके परिवार के लिए एवं स्मारक के लिए साज सज्जा के लिए मेरा छोटा प्रयास निरंतर जारी रहेगा समाजसेवी प्रज्ञा सिंह के द्वारा यह कार्य समय से संपन्न कराया गया और क्षेत्रवासियों के बीच में उसकी कुछ तस्वीरें सामने हैं इतना ही नहीं कोरोना काल से इनके द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है वैसे तो इस जिले में एक से बढ़कर एक राजनेता सांसद विधायक मंत्री धनवान है परंतु गरीबों के सुख दुख में आंसू पोछने के लिए किसी के दिल में किंचित मात्र स्थान नहीं है जनपद के ऐसे लोगों को प्रज्ञा सिंह से सीख लेनी चाहिए चाहे गरीब बहन बेटी की शादी हो चाहे भूख प्यास का कोई मामला हो चाहे अनाथ बच्चों के भरण-पोषण पढ़ाई का कोई मामला हो निश्चित ही प्रज्ञा सिंह के संज्ञान में बातें जाती है तो अपनी क्षमता के अनुसार वह उस परिवार के साथ खड़े होते हैं इसके कई उदाहरण है इनका प्रयास काबिले तारीफ है यह सेवा इनके द्वारा निरंतर जारी रहे यह जनपद ही नहीं अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण बनकर सामने आए हैं अनाथ बच्चों का सहारा भी बने हैं प्रज्ञा सिंह प्रतिमाह ₹1000 पेंशन भी देते हैं प्रज्ञा सिंह पत्रकार साथी स्वर्गीय सुलभ श्रीवास्तव की विधवा पत्नी के खाते में ₹20000 का सहयोग दिये है प्रज्ञा सिंह गूगल पेमेंट के माध्यम से की परिवार को दो जून की रोटी का बंदोबस्त किए हैं प्रज्ञा सिंह अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़।

Click