रिपोर्ट : सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा:—-उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा ए०पी०डी०/बाँदा के पूर्व डीएम डॉ. हीरा लाल IAS के निर्देशानुसार प्रदेश में 3 जनपदों में (बांदा, बस्ती, वाराणसी) में HIV मॉडल बनाने हेतु कहा गया है। जिसके सापेक्ष आज जनपद बांदा में डॉ एमसी पाल जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में जिले को एचआईवी मॉडल बनाने में पहली समन्वय बैठक जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यालय में हुई। बैठक मैं उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा धर्मेंद्र पाल सिंह टीम लीडर टी०एम०यू० गौरव सिंह राजवंशी पीओ एम०एस०ई० डॉ. आदित्य कुमार कार्यक्रम अधिकारी यूपीसैक लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनके द्वारा समस्त घाटको पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सुझाव दिए गए इस बैठक में जनपद बांदा में संचालित एचआईवी एड्स कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त आई.सी.टी.टी./ ए.आर.टी./डैप्कू/विहान अहाना एजीओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। धर्मेंद्र पाल सिंह टीम लीडर टी०एम०यू० लखनऊ द्वारा समस्त आईसीटीसी काउंसलर एलटी को केंद्र का वर्क लोड बढ़ाने हेतु कहा गया तथा साथ ही एचआईवी पॉजिटिव क्लाइंटो को 100 प्रतिशत ए०आर०टी० से जोड़ने को कहा गया। ए०आर०टी० काउंसलर एवं बिहान एनजीओ को जनपद में चल रहे एल०एफ०यू० क्लाइंटो को जल्द से जल्द ए०आर०टी० से पुनः लिंक करने हेतु निर्देशित किया गया बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उदय भान सिंह एचआईवी।
एड्स कार्यक्रम प्रबंधक बृजेंद्र कुमार, आईसीटीसी सुपरवाइजर मुन्ना लाल प्रजापति, वसी मोहम्मद मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक, कार्यक्रम प्रबंधक उषा शुक्ला एवं समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।