जेष्ठ मास की पूर्णिमा को दिया हुआ दान अक्षय होता है:– धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास
प्रतापगढ़ जिला कचहरी के प्रांगण में स्थित संकट मोचन मंदिर मे आज जेष्ठ मास पूर्णिमा के दिन अंतिम मंगलवार को विगत वर्षों की भांति एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कचहरी के अधिवक्ता गण एवं दूर-दराज से आए हुए अनेक हनुमत भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने जेष्ठ मास की पूर्णिमा के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि इस दिन दिया हुआ दान अक्षय होता है, गंगा या पवित्र नदियों में स्नान करने से महान पुण्य की प्राप्ति होती है। हनुमान जी भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं और उनके दास है। गोस्वामी जी ने कहा है कि “राम से अधिक राम कर दासा” इसलिए भगवान से भी ज्यादा महत्व हनुमान जी का है। आज ही के दिन भगवान श्री जगन्नाथ जी जगन्नाथपुरी में स्नान मंडपम में स्नान करके 15 दिन के लिए एकांतवास में चले जाते आषाढ़ मास की द्वतीया को मंदिर प्रांगण से निकलकर जीवों के कल्याण के लिए रथ पर सवार होकर गुडिंचा मंदिर जाते हैं जो विश्व की सबसे बड़ी संख्या की यात्रा मनी जाती है।
कार्यक्रम में जीत लाल पटेल विधायक विश्वनाथगंज धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास, नितिन बंसल जिला अधिकारी , सतपाल अंतिल पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ तथा अपर जिलाधिकारी को अंगवस्त्रम तथा प्रभु श्री राम दरबार का चित्रपट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुक्त कुमार ओझा एडवोकेट “मुक्कू ओझा” मीडिया प्रभारी गोपाल जी एम एल सी, जय प्रकाश मिश्रा एडवोकेट जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष, गणेश नारायण मिश्रा एडवोकेट, रोहित कुमार शुक्ला एडवोकेट, संतोष त्रिपाठी एडवोकेट निशुल्क, अनिल कुमार सिंह लाल साहब प्रतिनिधि गुड्डू शुक्ला एडवोकेट, लहरी जी एडवोकेट तथा इंदु भाल मिश्रा एडवोकेट , देवानंद त्रिपाठी एडवोकेट ,आनंद प्रचंड एडवोकेट ,अवधेश ओझा एडवोकेट, अंजनी बाबा एडवोकेट ,राघवेंद्र एडवोकेट, अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, आशीष कुमार सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। संसार के कल्याण के लिए हनुमान जी से भक्तों द्वारा प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम का संचालन संतोष त्रिपाठी निशुल्क एवं आभार जे पी मिश्रा एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष जूनियर बार एसोसिएशन ने किया। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को दिया हुआ दान होता है अक्षय
Click