भारत नेट परियोजना के तहत सभी गांवों को जोड़ा गया इंटरनेट कनेक्टिविटी से
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया और भारत नेट परियोजना के तहत सभी गाँवो में इंटरनेट की कनेक्टिविटी पूर्ण होने के बाद अब जैतपुर ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतो के सरकारी संस्थानों में निशुल्क इंटरनेट कनेक्टिविटी की शुरुआत हो गई है।
प्रथम चरण में ग्राम अजनर के पुलिस थाना, आंगनवाड़ी, पंचायती राज विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हो चुकी है। योजना के तहत एक साल के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है।
जैतपुर ब्लॉक के वी. एल. ई. सुरेश कुमार के अनुसार भारत सरकार के निर्देश पर वाई फाई चौपाल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के सरकारी कार्यालयों में कनेक्शन दिए जा रहे हैं . जिसमें ग्राम पंचायत , सरकारी स्कूल , राशन शॉप , पुलिस स्टेशन , आंगनवाड़ी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,जनसेवा केंद्र समेत अन्य केन्द्रो में कनेक्शन दिए जाने हैं। थाना अजनर के कांस्टेबल भीनू यादव के अनुसार CSC ने हमें वाई फाई दिया जिससे हमारा काम ऑनलाइन और आसान हो गया है।
क्या है भारत नेट परियोजना?
भारतनेट परियोजना विश्व का सबसे बड़ा ग्रामीण ब्रॉडबैंड संपर्क परियोजना है। इसे मेक इन इंडिया के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है। इस परियोजना में कोई भी विदेशी कंपनी का सहयोग नहीं लिया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य मौजूदा आप्टिकल फाइबर नेटवर्क को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाना है। सरकार ने इस नेटवर्क को दूरसंचार सेवा के लिए उपलब्ध करवाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में डेटा का संचरण आवाज और वीडियो के माध्यम से सहजता से हो सके। एक ऐसे नेटवर्क की परिकल्पना की है। इसके लिए राज्य और निजी क्षेत्रों के साथ साझेदारी करके ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को सस्ती ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करना है।