ज्ञापन के माध्यम से अपने किसानों की पीड़ा एवं फरियाद सुनाई

56

भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अर्जुन बांध डिविजन के तथा मौदाहा बांध डिविजन के साथ साथ उपजिलाधिकारी सदर महोबा को ज्ञापन के माध्यम से अपने किसानों की पीड़ा एवं फरियाद सुनाई।

इसके अलावा चेतावनी स्वरुप निवेदन किया कि अगर पांच दिन में सम्पूर्ण नहरें नहीं खुली तो महोबा जनपद में जगह जगह भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई के नेतृत्व में जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें जिले के सम्मानित किसान बंधुओं की बड़ी खासी भीड़ रहेगी ,
विशेष कर उर्मिल बांध की नहर खुलना जरुरी अगर उर्मिल बांध की नहर नहीं खुली तो उर्मिल बांध पर ही धरना प्रदर्शन आमरण अनशन शुरू किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों की होगी हमारी नहीं, दिपावली की पूजा उर्मिल बांध पर ही होगी अगर नहर नहीं खुली तो यह बात कान खोलकर सुन लें जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि , ज्ञापन कार्यक्रम में ब्रजेंद तिवारी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,दारा सिंह जिला सचिव, शिशुपाल सिंह महोबा तहसील प्रमुख महासचिव महोबा, राकेश यादव गयोडी,राजा भैया जयोरईया, राजेंद्र पटेल विलरही सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं किसान मोजूद रहे। किसान हित सर्वोपरि था है और रहेगा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click