झाँसी में कोरोना मरीजों की संख्या हुई दो, हैरान व परेशान करने वाली खबर

10

सारी सुविधाएं होने के बाद उरई (जालौन) मेडिकल कालेज से रेफर किया गया कोरोना का मरीज

झाँसी/बांदा – झाँसी में जिला जालौन के प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां जालौन स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 1 मरीज को 108 एंबुलेंस में बैठाकर झांसी मेडिकल कॉलेज ट्रांसफर कर दिया। बिना किसी सूचना के कोरोना मरीज को झाँसी लेकर पहुंची 108 एंबुलेंस के आते ही मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि मरीज की हालत सामान्य है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब जिला जालौन में जब मेडिकल कॉलेज है तो करोना के इस मरीज को झाँसी रेफर करने का क्या औचित्य था। क्या सरकार द्वारा अरबो रुपये खर्च करके बना ये मेडिकल कॉलेज नाम मात्र के लिए है…? क्या इस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कोरोना से लड़ने के लिए सक्षम नहीं है….? ऐसे में एक बड़ा सवाल ये ही है कि आखिर कोरोना से जंग कैसे जीती जाएगी।वही झाँसी में कोरोना के अब 2 मामले हो गए।

Click